कलान: जलालाबाद पुलिस ने एक चोर को किया गिरफ्तार, बिजली चोरी का किया खुलासा, चार चोर मौके से फरार
शाहजहांपुर जनपद के बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी सौरभ शाक्य थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जलालाबाद रोड पर आर.के. धर्मकांटा के पास शिवधाम कॉलोनी गेट पर लगाए गए 250 केवीए के विद्युत ट्रांसफॉर्मर को क्षतिग्रस्त कर, उसमें भरा तेल, कॉपर कोर एवं ABC बंच केबल चोरी कर ली गई है