बरहेट: बरहेट थाना में करीना खातून ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया
बरहेट संथाली बीच टोला कि करीना खातून ने शुक्रवार को बरहेट थाना में अपने पति ससुर, सास, देवर, ननद के विरुद्ध मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बरहेट थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है । करीना के आवेदन पर बरहेट थाना में कांड संख्या 141 /25 दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।