महिदपुर: महिदपुर में कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बोस और कार्यकर्ताओं ने नकली कफ सिरप मामले में निकाला कैंडल मार्च
महिदपुर विधायक दिनेश जैन बोस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में हुए कफ सिर्फ से 16 बचो के मोत को लेकर स्वास्थ मंत्री राजेन्द्र शुक्ला का इस्तीफे की मांग की वही विधायक दिनेश जैन बोस और कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोम्बति लेकर कैंडल मार्च निकाला वही विधायक द्वारा सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में इतना बड़ा हादसा होने पर भी किसी पर कारवाई नही होना दुखद है।