काठीकुंड: चांदनी चौक के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, परिजनों ने सड़क पर जताया विरोध
साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य मार्ग स्थित काठीकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत* *चांदनी चौक के समीप सोमवार को हुए सड़क हादसे में निझोर निवासी 59वर्षीय केशल लाल देहरी की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और मृतक के समर्थकों ने मंगलवार 11 बजे से गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. करीब छह घंटे तक* *जाम की स्थिति बनी रही. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ....