हरिद्वार: नगर कोतवाली पुलिस ने ओम घाट से बिहार निवासी युवक को अवैध चाकू दिखाकर डराने-धमकाने के आरोप में किया गिरफ्तार
नगर कोतवाली पुलिस ने भीड़भाड़ वाले स्थान पर अवैध चाकू दिखाकर रौब जमाने और डराने धमकाने के आरोपी युवक को ओम घाट से गिरफ्तार किया है। बिहार के दरभंगा निवासी आरोपी युवक शिवम हाल फिलहाल रोडी बेलवाला में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गुरुवार शाम 5 बजे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।