कनवास: गुंजारा से अवैध जुआ सट्टा खेलते छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, ₹5170 की राशि बरामद
Kanwas, Kota | Oct 22, 2025 कनवास पुलिस ने अवैध जुआ सट्टा खेलते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर ₹5170 की नकद राशि जब्त की। बुधवार दोपहर करीब 3 बजे जारी प्रेस नोट में कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि अभियान के तहत विशेष टीम गठित की गई थी। जिसने मुखबिर की सूचना पर गुंजारा क्षेत्र में दबिश देकर राकेश सुमन, बबलू, रवि सुमन, बुद्धीप्रकाश, राजेश और सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है।