चतरा: राज्य के पूर्व मंत्री पहुंचे चतरा, कॉलेज के पास 15 दिवसीय मेले का लिया जायजा
Chatra, Chatra | Sep 28, 2025 राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोक्ता चतरा पहुंचे। जहां चतरा शहर स्थित चतरा कॉलेज चतरा समीप दुर्गा पूजा के अवसर पर लगने वाले 15 दिवसीय मेला में पहुंच रविवार के पांच बजे जायजा लिया। साथ ही पूर्व मंत्री भोक्ता ने मेला का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया।उन्होंने कहा कि मेले में पशु की खरीद बिक्री जोर शोर से होता है।यहां दूसरे प्रखंड से लोग पहुंच खरीद