खमनोर: बलीचा के जंगल में पैंथर के हमले से घायल गाय का गो-रक्षकों ने कराया उपचार
मानवता की मिसाल ! बलीचा के जंगल में पैंथर के हमले से घायल गौ माता की पुकार पर दौड़े गो-रक्षक, शैलेश गिरी गोस्वामी और टीम का जज्बा। राजसमंद के बलिचा के जंगल में गौ माता की सेवा के लिए राष्ट्रवादी शिवा प्रताप सेना के कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामवासी एकजुट हुए। मिली जानकारी के अनुसार, बलिचा के जंगल में एक गौ माता पर एक पैंथर ने बुरी तरह से हमला कर दिया।