नीमच नगर: नीमच शहर के क्रमांक 2 स्कूल में सजा पटाखा बाजार, बड़ी संख्या में ग्राहक पटाखा खरीदने पहुंचे
दीपोत्सव के मद्देनजर नीमच शहर के स्थानीय क्रमांक 2 शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय परिसर में गोटी सिस्टम श्रीनगर पालिका दुकान द्वारा दुकान आवंटित की गई उसकेपश्चातपटाखा बाजार लगना शुरू हुआ। जो आज शुक्रवार की दोपहर तक पूरी तरह से सज गया। अब ग्राहकों के द्वारा पहुंचकर पटाखों की खरीदारी की भी जा रही है।