पनागर: ग्राम पडरी शाशकीय स्कूल के पास बदमाशों ने रास्ता रोककर शराब पीने और ₹1000 मांगने पर अधेड़ पर बके से किया हमला
पनागर थाने में तुलाराम यादव नीवासी चरखी ने रविवार रात 10 बजे रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह सरपंच के घर से लौटकर अपने घर जा रहा था जहा पडरी शाशकीय स्कूल के पास उसका दीपक यादव और पुरन यादव ने रास्ता रोकते हुए 1 हजार रु शराब पीने की मांग की।जब उसने रु देने से मना किया तो पुरन ने उसके ऊपर बके से हमला किया और दीपक ने हाथ मुक्कों से मारपीट कर घायल कर दिया।