हरोली: बट कलां में पत्नी के बाद पति ने खाया जहर, दोनों की हुई मौत; पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू
Haroli, Una | Oct 9, 2025 ऊना जिले के हरोली उपमंडल के गांव बट कलां में पति-पत्नी की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। घरेलू विवाद के बाद बुधवार को पत्नी विशाला देवी ने ज़हर निगलकर जान दे दी, जबकि वीरवार को सदमे में पति सुनील कुमार ने भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।