आदित्यपुर गम्हरिया: कुड़मी समाज के आंदोलन के खिलाफ गम्हरिया में जुटे आदिवासी समाज के युवा और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि
कुड़मी समाज को एसटी में शामिल करने को लेकर समाज के सदस्यों द्वारा शुरू किये गये आंदोलन का आदिवासी बहुल गांवों में विरोध जारी है. इसके तहत मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे गम्हरिया के टायो गेट स्थित संथाल सरना उमूल में आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनों के युवा तथा प्रतिनिधियों की बैठक कारजी बाबा लश्कर टुडू की अध्यक्षता में हुई. इसमें कुड़मी समाज के आंदोलन का विरोध क