मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के रक्सी स्थान में शनिवार को पूजा अर्चना करने के लिए बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव पूरब टोला से आए हुए युवकों के बीच शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हो गई। जहां इस मारपीट की घटना में दोपहर 3 बजे युवक देव कुमार मेहतर पिता सुबोध मेहतर के पेट में अन्य युवक ने बीयर के बोतल से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जहां घायल अ