केकड़ी: केकड़ी शहर पुलिस ने गोदाम से चने के 55 कट्टे चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया, वाहन व माल बरामद
Kekri, Ajmer | Oct 29, 2025 केकड़ी शहर थाना पुलिस ने अनाज गोदाम से चने के कट्ठे चोरी करने के मामले में एक शातिर आरोंपी को बुधवार शाम 6 बजे गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए चने के 55 भरे हुए कट्टे,वारदात में इस्तेमाल की गई बोलेरो पिकअप व गोदाम का ताला तोड़ने में प्रयुक्त लोहे की संबल भी बरामद की है।सहयोगियों एवं उसके पूरे नेटवर्क के संबंध में गहनता से पूछताछ जारी है।