खंडवा नगर: श्री दादाजी दरबार में हजारों दीप जले, मंदिर परिसर जगमगा उठा
अवधूत संत श्री 1008 दादाजी धूनीवाले मंदिर अमावस्या की रात में दीपों से जगमगाया गया हजारों की संख्या में दीपावली पर्व पर दीप जलाए गए वीडियो से ओम शंकर एवं त्रिशूल की आकृति बनाई गई साथ ही पर्व की महा आरती भी इस दौरान संपन्न की गई बड़ी संख्या में दादाजी भक्त दादाजी मंदिर पहुंचे एवं समाधि दर्शन करने के पश्चात धोनी माई के दर्शन किए