गायत्री शक्तिपीठ पर आयोजित युवा चेतना शिविर में शालीन युवा-श्रेष्ठ राष्ट्र, सेवाभावी युवा-सुखी राष्ट्र,स्वस्थ युवा-सशक्त राष्ट्र व स्वावलम्बी युवा-संपन्न राष्ट्र को लेकर विदुषी प्रज्ञा पाराशर ने युवाओं को आदर्श नागरिक बनने और समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।साथ ही कहा कि अपने व्यक्तिगत जीवन में शरीर व मन को स्वस्थ रखने की जरूरत है।