समस्तीपुर: समस्तीपुर में प्रशांत किशोर ने रोड शो में विपक्ष पर साधा निशाना
रविवार की संध्या लगभग 6:00 बजे समस्तीपुर जिले के रोसड़ा मे जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर, विपक्ष पर किया जमकर हमला।रोसड़ा मे PK का PM मोदी पर निशाना, बोले - बिहार से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगवाते हैं, अब कह रहे सस्ता डेटा दे रहे हैं लेकिन हमें सस्ता डेटा नहीं, मजदूरी करने गया अपना बेटा वापस चाहिए।लालू-नीतीश पर PK ने साधा निशाना।