सूरतगढ़: चक 1KSPM में बुजुर्ग के मर्डर के मामले में पुलिस ने 2 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, 3 आरोपी पहले ही हो चुके हैं अरेस्ट
सूरतगढ़ सिटी थाना पुलिस ने चक 1KSPM खेत की ढाणी में हुए मर्डर के मामले में 2 आरोपियों को और गिरफ्तार किया है। शनिवार रात को मिली जानकारी के मुताबिक प्रकरण की जांच CI खुद कर रहे हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं अब 2 आरोपी रामनिवास और रवि को भी अरेस्ट कर लिया है। बता दे की 60 वर्षीय सुल्तानराम की हत्या की गई थी।