हनुमानगढ़: जिला मुख्यालय पर न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों ने जेल का निरीक्षण किया, साफ-सफाई व्यवस्था उचित पाई गई
जिला एवं सेशन न्यायाधीश तनवीर चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार को जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, पुलिस अधीक्षक हरी शंकर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा की ओर से जिला कारागृह का मासिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों की ओर से कारागृह की सभी व्यवस्थाएं जांची गईं। रसोई में तैयार किए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई।