कासगंज: गल्ला मंडी पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष ने डीएपी वितरण में हो रही दिक्कतों के बीच अपनी मौजूदगी में कराया वितरण
शनिवार को कासगंज के अमांपुर रोड़ स्थित गल्ला मंडी में डीएपी का वितरण हो रहा था। किसानों ने सही ढंग से डीएपी न बांटे जाने की शिकायत जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप से की। जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप मौके पर पहुंची। तो देखा डीएपी पर्याप्त मात्रा में है। उसके बाद उन्होंने अपने सामने किसानों को डीएपी का वितरण कराया।