केरसई: सेमरबेड़ा गांव में 'वोट चोर गद्दी छोड़' हस्ताक्षर अभियान आयोजित, कोलेबिरा विधायक शामिल हुए
Kersai, Simdega | Oct 21, 2025 सेमरबेड़ा गांव में वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान का मंगलवार को 3:00 बजे आयोजन किया गया। जहां पर कोलेबिरा विधायक शामिल हुए मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोगों के वोट को चोरी कर सत्ता पाई है और लगातार लोगों का दमन कर रही है ,जिसको देखते हुए कांग्रेस द्वारा यह कार्यक्रम चलाकर आने वाले दिनों में सरकार को उखाड़ फेंकेगी।