कनीना: कनीना के नौताना गांव में कुछ लोगों ने स्कोर्पियो से कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या की
कनीना के गांव नौताना में एक 62 वर्षीय बुजुर्ग की स्कॉर्पियो गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने गली में खड़े बुजुर्ग को पहले पीटा था। इसके बाद उसको गाड़ी से कुचल दिया। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं, वारदात के तुरंत बाद आनन-फानन में बुजुर्ग को वहां से अस्पताल ले जाया गया। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।