फिरोज़ाबाद: जिलाधिकारी और जिला जज ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण
फ़िरोज़ाबाद जिला कारागार प्रशासन मे उस बक्त हड़कंप मच गया। ज़ब जिलाधिकारी रमेश रंजन ऒर जिला जज डॉ.बब्बू सारंग ने दल बल के साथ जिला कारागार मे औचक निरीक्षक के लिए पहुंच गए। जिलाधिकारी ऒर जिला जज ने बंदियों से मुलाक़ात की साथ ही बंदियों के भोजन ऒर उनके स्वस्थ को लेकर रियली टेक्स किया। हलाकि इस दौरान जेल मे व्यवस्था चाक चौकन्द नजर आयी है।