कुककम हेल्पर की सैलरी बढ़ाने व स्थाईकरण की मांग को लेकर विधायक थावरचन्द डामोर को ज्ञापन सौंपा है। बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार सरकारी विद्यालयों में भोजन बनाने का कुककम हेल्पर काम करते हैं। हमारी वेदना है कि हम जिस प्रकार से मेहनत का काम करते हैं उसके अनुरूप सरकार द्वारा हमें सैलरी नहीं दी जाती है। वर्तमान में हर कुक कम हेल्पर को 2297 दिया जा रहा है।