खनियाधाना: थाना मायापुर के शेरगढ़ में 12 भैंसों के थान काटे जाने से सनसनी, मायापुर थाने में शिकायत दर्ज
फरियादी कृपाल सिंह पुत्र मुंशी राम गुर्जर उम्र 35 साल निवासी ग्राम शेरगढ़ मजरा बरखेड़ा थाना मायापुर ने उपस्थित आकर आज रविवार को 5:00 बजे मायापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि कल के सुबह 6 बजे की बात है मेरी 10 भैंसे एंव भैयालाल लोधी की 1 भैंस व लखन कुमार शर्मा की 1 भैस घर से मेरे गांव के पास पठार (जंगल) में चरने के लिये गई थी जब भैंसे पठार में चर रहीं