कांडा: ट्याकोट भैसुड़ी को जोड़ने वाली खातीगांव कपूरी सड़क किमी दो में पूरी तरह क्षतिग्रस्त, आवाजाही ठप्प, ग्रामीण मजबूर हैं
कांडा तहसील क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित टयाकोट भैसुड़ी गांव को मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से वर्ष 2019 में पीएमजीएसवाई के तहत दो किमी खातीगांव कपूरी सड़क निर्माण किया गया। यहां बनते ही सड़क का एक हिस्सा विवादों में रहा है यहां बारिश के दौरान सड़क का बढ़ा हिस्सा इन दिनों नदी में समा गया हैं। जिससे ग्रामीण नदी के रास्ते पैदल आवाजाही करने को मजबूर हैं।