सिद्धमुख: 80 किलोग्राम डोडा पोस्त छिलका तस्करी मामले में गिरफ्तार आरोपियों को सिद्धमुख थाना पुलिस ने लिया 6 दिन के पुलिस रिमांड पर
Sidhmukh, Churu | Oct 16, 2025 हमीरवास थाने के मण्ड्रेला नेशल मार्ग पर डोडा पोस्त छिलका की एस्कॉर्ट करने व अजमेर से हरियाणा तस्करी कर डोडा पोस्त छिलका ले जाने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर छ: दिन का पुलिस रिमांड लिया है।प्रकरण की जांच कर रहे सिद्धमुख थाना अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने जानकारी दी।पुलिस ने जप्त डोडा पोस्त छिलका की अनुमानित कीमत ₹12 लाख आंकी है।