भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य मंगलवार से आरम्भ हुआ। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ ने घर-घर जाकर ईएफ (एन्युमरेशन फॉर्म) वितरण कार्य शुरू किया। इसके तहत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने जिले की हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ द्वारा वितरित किये जा रहे ईएफ कार्य का अवलोकन किया।