झींकपानी: झींकपानी-हाटगम्हरिया जैतगढ़ के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार आशीष लागूरी की मौत
जलडिया मेला से रात को घर लौटने के क्रम मे रात के 1-2वजे के करीब किसी अज्ञात भारी वाहन के चपेट मे आने से नोवामुंडी के सरबिल हुतुवसुड निवासी मोटरसाइकिल सवार आशीष लागूरी उम्र 30वर्ष पिता सुदर्शन लागूरी की घटनास्थल मे ही मौत हो गई, घटना के दूसरे दिन सुबह को जगन्नाथपुर पुलिस को सुचना मिली तो घटनास्थल से शव को कब्जे मे ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासाभेज