करछना: गधिंयाव गांव के सामने ऑटो की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल, उपचार के लिए भेजा गया अस्पताल
करछना क्षेत्र के गधिंयाव गांव के सामने मिर्जापुर प्रयागराज हाईवे पर ऑटो की टक्कर लगने से बाइक सवार देवर भाभी घायल जबकि साथ में बैठा मासूम बच्चा का पर टूटा। यह सभी घायल मेजा क्षेत्र के रहने वाले हैं। घटना के बाद जब तक आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तब तक ऑटो चालक मौके से भाग निकला। इसके बाद उपस्थित लोगों ने सभी घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया