राजगढ़ कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने दुग्ध समृद्धि योजना के अंतर्गत खजुरिया गांव में शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे करीब चौपाल लगाकर पशुपालकों से संवाद किया। इस दौरान कलेक्टर ने कृत्रिम गर्भाधान, दुग्ध उत्पादन औसत फैट प्रतिशत सहित अन्य के बारे में पशुपालकों से जानकारी ली। इसके साथ नकली दूध की शिकायत किए जाने पर कलेक्टर ने कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।