होशंगाबाद नगर: वाटिका होटल में प्रेस वार्ता आयोजित, राज्यसभा सांसद ने दी जानकारी, बच्चों को मिलेंगे एजुकेशनल डेस्क वाले स्कूल बैग
राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 एवं निपुण भारत कार्यक्रम–2023 के अंतर्गत बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा “स्कूल बैग विथ एजुकेशनल डेस्क वितरण कार्यक्रम” की शुरुआत की जा रही है। इस संबंध में राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने रविवार करीब 3:30 बजे होटल वाटिका में आयोजित प्रेसवार्ता में विस्तृत जानकारी दी।