इंदरगढ़: लाच सिंधनदी घाट पर अवैध रेत उत्खनन का वीडियो वायरल, वन विभाग ने जेसीबी से खुदवाई खंदी
लाच थाना क्षेत्र के वन रेंज के घाटों से अवैधृत का उत्खनन करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था सेवड़ा रेंजर शैलेंद्र गुर्जर के वायरल वीडियो को तत्काल संज्ञान लेते हुए सोमवार 4: बजे सिंध नदी लांच घाट पर मार्ग खंती खुदवाई गई है,सेवड़ा रेंजर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि लांच घाट पर रेत का उत्खनन बिल्कुल बंद था, आगे भीकार्रवाई जारी रहेगी