बसंतपुर: छातापुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के छठे दिन दो नामांकन हुए, अब तक 14 अभ्यर्थियों ने एनआर कटाए
छातापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से छठे दिन शनिवार क़ो दो नामांकन किया गया. वही इसके साथ साथ अबतक कुल मिलाकर चार नामांकन किए गए हैं. जानकारी देते हुए छातापुर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया के छठे दिन की समाप्ति पर अबतक कुल चार नामांकन किए गए हैं जिसमे दो नामांकन पहले हो चुके थे और दो नामांकन शनिवार क़ो किए गए हैं. शन