हिसुआ: मंझवे पहाड़ी के पास से युवक की बाइक चोरी, थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई
Hisua, Nawada | Oct 20, 2025 हिसुआ प्रखंड के मंझवे पहाड़ी के पास एक युवक की बाइक चोरी हो गई जिसके बाद थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। शेरपुर गांव की मोहम्मद परवेज आलम की बाइक चोरी हो गई है। सोमवार को 9:30 बजे जानकारी दी गई है।