विजयपुर: विजयपुर में खाद्य विभाग की सख्त कार्रवाई, डेयरियों व मिष्ठान भंडारों से घी, मावा व क्रीम के नमूने लिए गए
विजयपुर। गुरुवार 1 बजे कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशन तथा एसडीएम अभिषेक मिश्रा के मार्गदर्शन में गुरुवार को खाद्य विभाग की टीम ने विजयपुर क्षेत्र में मिलावटखोरी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। फूड सेफ्टी अधिकारी धर्मेंद्र कुमार जैन के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में डेयरियों और मिष्ठान भंडारों से विभिन्न खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए।