खलीलाबाद: जिलाधिकारी के निर्देश पर ओनविलाई गांव में नामित BLO राजेश कुमार घर-घर जाकर SIR फार्म भरते नज़र आए
जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर महुली थाने के ओनविलाई गांव में घर-घर जाकर BLO राजेश कुमार,सहायक अध्यापक विपिन मिश्रा,सहायक अध्यापक दीनदयाल व बजरंगी ने गुरुवार की दोपहर 1:00 बजे SIR फॉर्म भरते नज़र आये।बताते चलें की जिलाधिकारी आलोक कुमार का निर्देश है कि BLO घर-घर जाकर SIR फार्म भरें।जिससे मतदाताओं को असुविधा न हो।