कोंडागांव: विधायक सुश्री लता उसेंडी ने 07 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए गैस कनेक्शन और चूल्हा वितरित किए
कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी ने रविवार को कोंडागांव एक कार्यक्रम के दौरान 11 बजे 07 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए गैस कनेक्शन और चूल्हा वितरित किए।जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र बंधापारा,डी एन के,बाजारपारा,महात्मा गांधी वार्ड, उमरगांव 'अ', अमरावती और बीजापुर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गैस कनेक्शन और चूल्हा प्रदाय किये। इस दौरान कोंडागांव कलेक्टर भी उपस्थित रहे।