बिंदकी: पहुर में अपर जिलाधिकारी की मौजूदगी में आयोजित हुआ पर्यावरण जनसुनवाई कार्यक्रम, भाजपा जिलाध्यक्ष व दो विधायक रहे उपस्थित
फतेहपुर जनपद के मलवा विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत पहुर गांव में सोमवार को दिन में करीब 2:00 बजे से अपर जिला अधिकारी अविनाश त्रिपाठी की मौजूदगी में पर्यावरण जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कहा गया कि फैक्ट्रीयों से निकलने वाले प्रदूषण को नियंत्रित किया जाए। क्षेत्रीय लोगों को रोजगार दिया जाए। लोगों को परेशानी न हो इस बात का जरूर ध्यान दिया जाए।