विधायक चिंतामणि मालवीय ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से भेंट कर ग्राम पंथ पिपलौदा व ग्राम लूणी में नवीन विद्युत ग्रिड स्थापित करने की मांग रखी गई, जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुदृढ़ हो सके। वहीं जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से मुलाकात कर मुलाकात कर ग्राम लसुड़िया सूरजमल में चंबल नदी पर स्टॉप डेम तथा ग्राम कोटड़ी खारवा में तालाब निर्माण की मांग कि