सीमलवाड़ा तहसील क्षेत्र अंतर्गत सीमलवाड़ा कस्बे में पीठ मुख्य मार्ग पर स्थित स्टार फर्नीचर शो रूम के पास एक कॉलोनी विकसित की जा रही है। कॉलोनी में आवागमन की सुविधा के लिए मुख्य मार्ग से कॉलोनी तक सीसी सड़क का निर्माण किया गया है, लेकिन इस निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने गंभीर आरोप लगाएं है। बरसाती नाले को बंद कर सीसी सड़क निर्माण करने का आरोप लगाया है।