शनिवार को शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) गुलाब चन्द्र ने विकास खंड स्वार के नारखेड़ी में गठित क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) समूह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाओं का अंबार मिला। ग्राम पंचायत शिवपुरी में सीएलएफ का संचालन घर से होता पाया गया और महत्वपूर्ण अभिलेख व रिकवरी रजिस्टर अधूरे मिले। फर्नीचर हेतु आवंटित ध