खलीलाबाद: तिघरा मोड़ पर भीषण सड़क हादसे में पूर्व प्रधान की मौत, चार लोग गंभीर घायल
बखिरा थाना क्षेत्र के तिघरा गांव के पास अंधे मोड़ पर गुरुवार शाम स्विफ्ट डिजायर कार और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर में पूर्व प्रधान चिकानू यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी खजुरिया (पनियरा, महराजगंज) के निवासी बताए जा रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीन की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।