पिंडवाड़ा: पिंडवाड़ा पुलिस ने संदीप सेन की हत्या का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया, 6 नाबालिगों को भी किया डिटेन
पिंडवाड़ा पुलिस ने संदीप सेन की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बसंतगढ़ के मावलिया फली निवासी आसाराम उर्फ आशु पुत्र रामाराम को गिरफ्तार किया है पुलिस 6 नाबालिग को भी डीटेन किया है पुलिस से चार चाकू भी बरामद किए हैं 20 अक्टूबर 2025 को पिंडवाड़ा एचडीएफसी बैंक के पास बदमाशों ने चाकू से वारकर जानापुर हाल सिरोही रोड निवासी संदीप पुत्र सीताराम सेन की चाकू से मार