दंतेवाड़ा: ग्राम पंचायत बिंजाम में जल जीवन मिशन का सफल क्रियान्वयन हुआ
दंतेवाड़ा, 19 सितम्बर 2025। शुक्रवार शाम 4 बजे जिला प्रशासन द्वारा मीडिया को दी जानकारी अनुसार विकासखंड गीदम के ग्राम पंचायत बिंजाम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तहत जल जीवन मिशन का सफल क्रियान्वयन किया गया हैं। लगभग 267 घरों वालो इस गांव के अधिकांष ग्रामीणों आजीविका मुख्यतः खेती और मजदूरी है, इस आंचलिक गांव के लोगों के लिए कभी पानी का मुख्य स्रोत मु