सिमरी: दूधीपट्टी में राजद नेता के पिता के निधन पर विधायक शंभूनाथ सिंह यादव ने शोक जताया, पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढस
Simri, Buxar | Oct 8, 2025 सिमरी प्रखंड के दुधी पटृटी गांव में राजद नेता संजय राम के पिता स्वर्गीय बचन राम के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार, स्व. बचन राम का निधन दो दिनों पूर्व लंबी बीमारी के बाद हो गया था। उनके निधन की सूचना मिलते ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकर्ता और ग्रामीण शोक संवेदना व्यक्त करने उनके आवास पहुंचे।