दतिया नगर: उनाव रोड गाडीघाट से पुलिस ने ताश से जुआ खेलते 14 जुआरी पकड़े, ₹2,44,400 और 7 बाइक जब्त
पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी सुनील बनोरिया द्वारा मय पुलिस बल के उनाव रोड गाडी घाट पर दबिश दी गई, जहां आरोपीगण ताश पत्तों से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाए गए। मौके से आरोपियों के पास से कुल ₹2,44,400/- नगदी, 2 ताश की गड्डी, 10 मोबाइल फोन,कुल 07 मोटरसाइकिलें जब्त की हैं । जप्त मसरूका की कीमत लगभग 8 लाख रुपए बताई गई है.