पेण्ड्रा रोड गौरेला: धनौली में दामाद ने सास, ससुर और पत्नी पर टांगी से किया वार, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
गौरेला के ग्राम धनौली में घरेलू विवाद को लेकर दामाद ने ससुर नानदाऊ धनौली , सास बुधिया बाई, पत्नी सुखवरिया उर्फ सुमन को कोरजा बालधार निवासी दामाद धरम कोल जो कि अपने ससुराल आया हुआ था , तभी किसी घरेलू बात को के कर उसके पत्नी सुमन से विवाद हो गया साथ ही बीच बचाव करने ये सास ससुर ने बचाने का प्रयास किया तो 3 नो को टगिया से वार कर दिया जिससे ससुर से पीठ सहित सभी।