देेवगढ़: सांगावास में बदमाशों ने दीवार तोड़कर दुकान में घुसकर ₹20 हजार की शराब चुराई, वारदात CCTV में कैद, वीडियो हुआ वायरल
सांगावास में दीवार तोड़कर दुकान में घुसे बदमाश, ₹20 हजार की शराब चुराई; वारदात CCTV में कैद, वीडियो हूवा वायरल। देवगढ़ क्षेत्र के सांगावास गाँव में एक दुकान में चोरी की बड़ी वारदात हुई। अज्ञात बदमाश दुकान की दीवार में छेद करके अंदर घुसे और करीब ₹20,000/- की अंग्रेजी शराब और कुछ नकद राशि चुराकर ले गए। दुकान के सेल्समैन ने बताया कि दुकान बंद कर वह घर चला गया था।