उत्तराखंड: कर्णप्रयाग वाइन शॉप का वीडियो वायरल — बिना रेट लिस्ट दिखाए ग्राहकों से वसूले जा रहे मनमाने दाम!
उत्तराखंड: कर्णप्रयाग वाइन शॉप का वीडियो वायरल — बिना रेट लिस्ट दिखाए ग्राहकों से वसूले जा रहे मनमाने दाम! कर्णप्रयाग वाइन शॉप का वीडियो वायरल ! देखिए कैसे कर्णप्रयाग की वाइन शॉप में ग्राहकों से मनमाने पैसे वसूले जा रहे हैं! किसी पर भी बिना रेट लिस्ट दिखाए ज्यादा दाम वसूले जा रहे हैं, और प्रशासन बना है मौन ! जनता पूछ रही है क्या ये खुलेआम लूट नहीं है? आखिर अधिकारियों की नज़रें बंद क्यों हैं? कमेंट में बताइए - क्या आपके इलाके में भी ऐसा होता है?